क्या Black Fungus किसी भी Covid 19 Patient को हो सकता है, Experts Advice | Boldsky

2021-05-18 53

Black fungus, mostly through the nose. It can also reach the eye and brain through the nose. If it reaches the mind then it becomes a threat to life. It often occurs in those people who have low immunity or are diabetic patients due to any reason, this disease occurs in them. It is found more in those patients of Kovid who are given more steroids. Therefore, avoid taking any kind of medicine in Kovid and take it on the advice of the doctor whenever you take it. Doctors should also use steroids only when a ventilator is needed. Do not give them too much, do not give too much i.e. to consume for a long time. '

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस बीमारी ने एक नई और गंभीर चिंता पैदा कर दी है। यह देश के कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है, जिसमें गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल शामिल हैं। सबसे चिंताजनक बात ये है कि इस बीमारी में कई मरीजों की आंख की रोशनी जा चुकी है और कईयों की तो मौत भी हो चुकी है। ये एक फंगस है, जो ज्यादातर नाक के जरिये होता है। यह नाक के जरिये आंख और दिमाग में भी पहुंच सकता है। अगर दिमाग में पहुंच जाता है तो जान के लिए खतरा बन जाता है। ये अक्सर उन लोगों में होता है, जिनमें किसी भी वजह से इम्यूनिटी कम होती है या डायबिटीज के मरीज हैं, उनमें ये बीमारी होती है। कोविड के उन मरीजों में ये ज्यादा पाया जा रहा है, जिन्हें स्टेरॉयड ज्यादा दी जाती है। इसलिए कोविड में किसी भी तरह की दवा ज्यादा लेने से बचें और जब भी लें डॉक्टर की सलाह पर लें। डॉक्टर्स भी स्टेरॉयड्स का तभी इस्तेमाल करें, जब वेंटिलेटर की जरूरत हो। उन्हें भी बहुत ज्यादा न दें, बहुत ज्यादा यानी लंबे समय तक सेवन करने के लिए न दें।'

#BlackFungus

Videos similaires